निगम एक स्वायत्त कॉर्पोरेट निकाय है जिसके सामान्य अधीक्षण, निर्देशन तथा मामलों व व्यवसाय के प्रबंधन की शक्ति एक निदेशक मण्डल में निहित है | उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंधन इसके प्रबंध निदेशक के माध्यम से, जो कि कार्यपालक मुखिया होता है, निदेशक मण्डल द्वारा किया जाता है | मण्डल का प्रमुख अध्यक्ष होता है तथा इसमें कम से कम 5 व अधिक से अधिक 17 निदेशक होते हैं, जिसमें से एक तिहाई केंद्र सरकार से और दो तिहाई राज्य सरकार से होते हैं | निदेशकों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है |
निगम के कुल स्टाफ़, लगभग 21010 में से प्रथम श्रेणी के 61 अधिकारी, द्वितीय श्रेणी के 187 अधिकारी, 19143 तृतीय श्रेणी कर्मचारी ( जिनमें चालक व परिचालक भी शामिल हैं) ,1619 चतुर्थ श्रेणी व 13 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं | इसके अतिरिक्त 4 अंशकालिक कर्मचारी भी हैं |
संगठनात्मक संरचना
संगठनात्मक चार्ट - प्रशासनिक
